छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन चल रहा है. महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है. अधिवेशन के दौरान कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद उनके राजनीतिक संन्यास की अटकलें शुरू हो गई हैं. इस विडियो में हम Sonia Gandhi के बयान के बारे में जानेंगे.
#soniagandhi #congress #retirement #bharatjodoyatra #rahulgandhi #soniagandhi #chattisgarh #mallikarjunkharge #president #hwnews